Intro
आवाज़ एक मीडिया संस्था है जो आईआईटी खड़गपुर परिसर में सक्रिय है| इसकी स्थापना कैंपस के कुछ छात्रों ने मिलकर 2006 में की थी| इसका सृजन मूलतः आईआईटी खड़गपुर के लोगों को परिसर में हो रही गतिविधियों से अवगत कराने के लिए हुआ था, परन्तु वक़्त के साथ हमारा दायरा भी बढ़ता गया और देखते देखते आवाज़ कैंपस परिसर में विश्वसनीय ख़बरों का सबसे बड़ा स्रोत बन गया| मासिक पत्रिका के रूप में शुरू हुआ आवाज़ आज सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से भी सदैव केजीपी समुदाय को कैंपस में होने वाले प्रसंगो से अवगत कराता है और इसके लिए हमारी टीम 365 दिन काम करती है|
Intent
छात्र समुदाय को प्रभावित करने वाली घटनाओं के बारे में अलग-अलग विचारों को रिपोर्ट करना और प्रस्तुत करना और छात्रों के कल्याण के बारे में मामलों को आवाज देना। हम आईआईटी खड़गपुर के मासिक कैंपस समाचार पत्र को हिंदी में प्रकाशित करते हैं। आवाज़, जैसा कि नाम से पता चलता है, का उद्देश्य प्रशासन के सामने छात्र समुदाय को एक आवाज़ प्रदान करना है। आवाज़ ने परिसर में विभिन्न मुद्दों को पूरे छात्र बिरादरी और प्रशासन के सामने पेश किया और संस्थान में चीजों को बेहतर बनाने के लिए सहयोगात्मक समाधान निकाला। आवाज़ हमेशा परिसर में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देता है।
Impinge
मीडिया संस्था होने के नाते समय के साथ आवाज़ ने कैंपस की जरूरतों को समझा है तथा आई आई टी परिसर में कई क्रांतिकारी बदलाव भी लाये हैं जिनमें छात्रावासों की नियमित साफ़ सफाई, केजीपी परिसर में डस्टबिन लगवाना इत्यादि मुख्य हैं| “पंजी डूड” और “कार्टून कोना” के ज़रिये समस्याओं को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने के प्रयास ने हमें बड़ी सफलता दिलाई है| जनरल चैंपियनशिप के कार्यक्रमों की निरंतर सूचना के साथ ही प्लेसमेंट्स के आंकड़ों का भी जनता को बेसब्री से इंतज़ार रहता है| चुनाव के वक्त हम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने के साथ-साथ इसका पूर्ण विश्लेषण निष्पक्ष रूप से जनता तक पहुँचाते रहते है|